अवैध खनन के वाहन सड़कों पर बांटते है नोट, एसएसपी को थमाये पांच सौ, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
अवैध खनन सामग्री लेकर सड़क पर चलने वाले डंपर चालक किस कद सड़कों पर नोट बांटते चलते है इस हकीकत का खुलासा एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया। जब एक डंपर चालक एसएसपी को ही पांच सौं का नोट थमाकर वाहन र्स्टाट कर आगे रवाना होने लगा।इससे पहले कि वाहन आगे बढ़ता गनर ने वाहन को रोक लिया। एसएसपी ने तत्काल उस डंपर को कनखल थाने भेज दिया और पुलिस को वाहन मालिक की तलाश में लगा दिया। पुलिस ने वाहन मालिक को पकड़कर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के सामने पेश किया है। एसएसपी वाहन मालिक से पूछताछ कर भ्रष्टाचार के इस खेल से परदा उठाने में जुटे है।
अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मंगलवार की मध्य रात्रि बाइक पर सवार होकर कनखल क्षेत्र में औचक निरीक्षण के लिये निकले थे। एसएसपी ने पथरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और अवैध खनन के वाहनों के बेरोकटोक आवाजाही पर पथरी एसओ और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके कनखल दक्ष मार्ग पर वन विभाग की चैक पोस्ट पर खनन के वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक डंपर वाहन को रोक लिया। खनन सामग्री से लदे सामान के संबंध में एसएसपी ने बिल दिखाने को कहा तो चालक इधर-उधर की बात करने लगा। चालक ने एसएसपी को नहीं पहचाना। चालक ने फोन पर अपने मालिक से बात कराई और एसएसपी को पांच सौ का नोट थमाकर वाहन लेकर चलने लगा। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने चालक को अपना परिचय दिया और वाहन को कनखल थाने में खड़ा करा दिया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मध्य रात्रि में ही कनखल थाने पहुंचे और डंपर मालिक को पकड़कर लाने के आदेश दिये। एसएसपी को कनखल थाने में देख पुलिस महकमे में हड़कंच मच गया। हालांकि कनखल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी। जिसपर एसएसपी ने संतुष्टि जाहिर करते हुये डंपर मालिक को पकड़कर लाने के निर्देश दिये। गुरूवार सुबह कनखल पुलिस ने डंपर मालिक को पकड़कर एसएसपी के समक्ष पेश किया है। वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही कि वाहन मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस के लेनदेन के कई राज खुल सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *