हरिद्वार का सबसे छोटा बिजनेसमैन, छह साल की उम्र में हर महीने कमाता है 15 हजार, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
इंसान को जिंदगी में मुकाम पाने के लिए संघर्ष करना होता है। खुद से संकल्प करना होता है। मंजिल खुद व खुद आपके कदम चूमने लगती है। ऐसे ही एक खास इंसान से आपकी मुलाकात कराते है। खेलने कूदने की उम्र में बिजनेस में कदम बढ़ा दिया। आंधी, तूफान या फिर आसमान से आग बरसाती धूप भी उसके हौसले के आगे घुटने टेक देती है। यह बालक एक दिन हरिद्वार को सबसे बड़ा कारोबारी होगा। जिसके यहां एमबीए और बीटेक करने वाले युवा नौकरी करते दिखाई देंगे। सबसे बड़ी बात कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई शिक्षा नीति का लाभ इस बच्चे को देश का सबसे बड़ा बिजनेस मैन बनाने की दिशा में कारगर होगा।


नाम अरशद आयु करीब छह साल की है। हरिद्वार के ​कलियर का रहने वाला है। पिता इसरार लकड़ी का काम करते है। लेकिन अरशद में स्वाभिमान और स्वावलंबी की भावना है। इसी के चलते उसने अपनी कमाई करने की ठानी। जी हां अरशद ने सड़क किनारे पेड़ के नीचे लकड़ियों के गटटुओं को खरीदना शुरू किया। 400 से 450 रूपये प्रति कुंतल की कीमत के गटटुओं को 600 रूपये कुंतल की दरों से बेचना प्रारंभ किया। इस कार्य से अरशद ने करीब 80 हजार की रकम जुटाई। जिसको अरशद ने अपनी मां के सुपुर्द कर दिया। इस के अलावा अरशद अपने पिता के कार्य को भी बखूवी संभालता है। सबसे मजेदार बात यह कि अरशद को ग्राहकों को पहचाने की समझ है। यही खूबी अरशद को बड़ा मुकाम दिलायेगी।
पूरा इंटरव्यू आगे के क्रम में



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *