इंडोर खेलों के महाकुंभ का आयोजन, 28 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हरिद्वार




हरिद्वार। स्टूडेंट ओलंपिक नेशनल गेम्स 2017-18 में प्रतिभाग करने के लिये भारत के 28 राज्यों से 3500 विद्यार्थी हरिद्वार पहुंच चुके है। प्रतियोगिता का आयोजन प्रेम नगर आश्रम के हॉल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेम चंद्र अग्रवाल करेंगे। प्रतियोगिताओं को सकुशल संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
स्टूडेंट ओलंपिक एसोसियेशन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देश के विभिन्न राज्यों की टीम हरिद्वार पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में सभी गेम इंडोर स्टेडियम में खेले जायेगे। जूडो, कराटे, वुशू, ताइक्वाइडो, कैरम, योगा, शतरंज सहित कई गेम होंगे। इंडिया एसोसियेशन की ओर से जनरल सेकेट्ररी डॉ प्रदीप भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ भगवत सिंह वनार, उत्तराखंड के सचिव रमेश शास्त्री और उत्तराखंड के अध्यक्ष ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की देखरेख में खेलों का आयोजन किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *