Haridwar में साप्ताहिकी बंदी लागू, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम




गगन नामदेव
कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाने के लिए हरिद्वार में साप्ताहिक बंदी लागू कर दी गई है। जिसके चलते हुए बृहस्पतिवार को शिवालिकनगर का समस्त बाजार बंद करा दिया गया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के मौखिक आदेश के बाद पुलिस ने तमाम दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की निर्देश दिए है।
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने त्यौहारों के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी में छूट दे दी थी। अब दशहरा, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा आदि त्यौहार सकुशल संपन्न हो गए। लेकिन इसके बाद हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा। जनता को संक्रमण से सुरक्षित बचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर साप्ताहिक बंदी को लागू करने का निर्णय किया है। इसी क्रम में शिवालिकनगर की दुकानों को बंद करा दिया गया है। अब हरिद्वार में शंकर आश्रम से लेकर अपर रोड तक शनिवार को साप्ताहिक बंदी का दिन है। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बताया कि साप्ताहिक बंदी लागू करने के लिए आदेश लागू करवा दिए गए हैं। साप्ताहिक बंदी के नियम का पालन कराने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए है। बंदी के दौरान प्रतिष्ठान खोलने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *