डीजीपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये ये निर्देश




नवीन चौहान.
उत्तराखण्ड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सोमवार को फायर स्टेशन मायापुर व पुलिस लाईन रोशनाबाद का भ्रमण/निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल में हायर एजुकेशन के अर्न्तगत कक्षा 11वीं एवं 12वीं हेतु कक्षाओं के निर्माण, पुलिस लाईन व्यायामशाला के विस्तारीकरण हेतु एक अलग से भवन का निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके अलावा मैदान में खड़े किये गये विभिन्न थानों के माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों को सम्बन्धित थानो से माननीय न्यायालय के माध्यम से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अतिरिक्त उपवा अध्यक्षा अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। DGP उत्तराखण्ड एवं उपवा अध्यक्षा के पुलिस लाइन्स रोशनाबाद आगमन पर DIG/SSP डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, लता रावत अध्यक्षा उपवा हरिद्वार व अन्य उपस्थित अधिकारी गण द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिवादन/स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी ।

अलकनन्दा अशोक, उपवा अध्यक्षा उत्तराखंड द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल को अपग्रेड करने हेतु प्रधानाचार्या एवं विद्यालय स्टॉफ को निर्देशित कर हर संभव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस मार्डन स्कूल में कार्यक्रम समाप्ती पर अलकनन्दा अशोक के द्वारा वर्ष 2020-2021 के शिक्षा सत्र में पुलिस भार्डन स्कूल में प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कु० तमन्ना कु० अंशिका एवं अक्षत को पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत करते हुए आशीष वचन दिये गये।

आयोजित/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान DIG गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नग्याल, SP GRP, SP क्राइम/यातायात मनोज कत्याल, SP सिटी स्वतन्त्र कुमार, SP ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल एवं जनपद के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *