CM के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से पहले DM ने की बैठक




नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में, आगामी 30 नवम्बर,2023 को मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक-एक करके लोक निर्माण, पेयजल निगम, जल संस्थान, अमृत योजना, जल जीवन मिशन, परियोजना प्रबन्धक निर्माण ईकाई, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि से राज्य योजना/केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत उनके विभागों में कौन-कौन सी योजनायें, जो पूर्ण हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण तथा कौन-कौन सी ऐसी योजनायें हैं, जिनका शिलान्यास होना है, के सम्बन्ध में विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली।

इस पर अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की राज्य योजना/केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत जिन योजनाओं का लोकर्पण तथा शिलान्यास होना है, के सम्बन्ध में एक-एक करके जानकारी दी। इस प्रकार बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर,2023 को 387.85 करोड़ की लागत के 54 योजनाओं का लोकार्पण तथा 776.43 करोड़ की लागत के 19 योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विष्णुदत्त वेंजवाल, अधिशासी अभियनता पेयजल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रूड़की पी0एस0 नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *