छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार




नवीन चौहान.
उत्तराखंड के ​चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी हरिद्वार के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी की हुई है। इस समय वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

बतादें उत्तराखण्ड़ शासन के आदेशों के क्रम में कतिपय स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा
अनसूचित जाति/जनजाति छात्र/छात्राओं के अपने सस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर फीस
प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोडों रूपये की धनराशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है।
इसी क्रम में हरिद्वार के रामानुज इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर, हरिद्वार व मिलेनियम इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी, सहारनपुर के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया था।

विवेचना के उपरान्त उक्त शैक्षणिक संस्थानों के स्वामी/ संचालकों के विरूद्ध पर्याप्त
साक्ष्य पाये जाने पर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये तथा छात्रवृत्ति प्रदान करने
वाले तथा भौतिक सत्यापन करने वाले लोक सेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत विशेष अन्वेषण दल द्वारा विवेचना सम्पादित की जा रही है।
उक्त शैक्षणिक संस्थानों में वर्ष 2013-14 तथा वर्ष 2012-13 के कथित छात्रों का भौतिक सत्यापन मदन लाल, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया जाना पाया गया। उक्त सत्यापन के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों को क्रमशः 1,20,11,400/-रू0 तथा 38,82,300/-रू0 छात्रवृत्ति की धनराशि आंवटन किया जाना पाया गया।

उक्त छात्रवृत्ति मांगपत्र में दशाये गये कथित छात्रों के धारा 161 द0प्र0स0 के बयानों में
छात्रों द्वारा संस्थान में कभी भी अध्ययन न करना व छात्रवृत्ति की जानकारी न होना बताया गया। मदन लाल, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार वर्तमान में सेवानिवृत्त द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शैक्षणिक संस्थानों के स्वामी/संचालकों को अवैध आर्थिक लाभ पहुंचाकर सरकारी धन की हानि कारित किये जाने के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने पर आज दिनांक 28.01.2022 को अभियुक्त के निवास स्थान मकान न0 288, सुन्दर वाला, रायपुर, देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक/विवेचक आशुतोष राणा, विशेष अन्वेषण दल, हरिद्वार। निरीक्षक/विवेचक पृथ्वी सिंह, विशेष अन्वेषण दल, हरिद्वार शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *