NCERT की नकली किताबें बनाने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार 3470 किताबें बरामद




योगेश शर्मा.
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा नकली कूटरचित एनसीईआरटी की किताबें बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एनसीईआरटी की नकली 3470 किताबें बरामद करते हुए एक टाटा एस (छोटा हाथी) बरामद किया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी ने बताया कि थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एन.सी.आर.टी की कूटरचित किताबों का खुलासा किया गया है। पुलिस ने 1.अभिलाष राजपूत पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 ए-142 सूर्यापुरम शास्त्री कालोनी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ, 2. रहीशुद्दीन पुत्र नूर मौहम्मद नि0 गली न0 7 श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 3. आबिल उर्फ आदिल पुत्र ईदू मेवाती नि0 ग्राम शाहपुर चौधरी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल पता गली न0 03 भोपाल की कोठी अनार वाली मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ एवं सत्येन्द्र कुमार पुत्र ब्रजपाल सिंह नि0 म0सं0 143 देवलोक थाना टी0पी0 नगर मेरठ, को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से नकली, कूटरचित एनसीईआरटी की 3470 किताबे व एक टाटा एस बरामद किया है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0स0 239/22 धारा 420,467,468,471भादवि व 63/65 कापीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम –
1- नरेन्द्र सिंह ic/ssi थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 गौरव सिंह थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
3- का0 2049 नाजिम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4- का0 0521 करन राणा थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
5- का0 3146 कुलदीप थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
6- का0 3145 अमन थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *