नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
नाबालिक को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त गणों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को बहला फुसलाकर सोने चांदी के जेवरात भी हड़प लिए गए थे। 70 हजार की धनराशि अपने खाते में डलवाकर 39,999 का मोबाइल फ़ोन खरीदा गया था आरोपियों द्वारा।

पुलिस के मुताबिक 18-07-23 को मुकदमा वादी निवासी-जनपद रोड़ निकट पहाड़ी सुनार, थाना ट्रांजिट कैम्प, तह० रूद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर ने अपनी पुत्री उम्र 16 वर्ष जो दक्ष चौराहा पर स्थित एक गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करती है और हर रोज 1 बजे घर पर वापस आ जाती थी। दिनांक-18.07.2023 को समय लगभग सुबह 08:00 बजे उनके निवास स्थान से यह बोलकर निकली कि वह दक्ष चौराहा पर स्थित गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करने के लिये जा रही हैं और घर से चली गयी लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी है। उसके द्वारा अपनी पुत्री की सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली लेकिन उनकी पुत्री का कही पर कुछ पता नहीं चल रहा है। घर में खोजबीन करने के बाद पता चला है कि उनकी पुत्री अपने साथ में यूनियन बैंक की पासबुक, 30,000/-रु0, अपने सभी डॉक्यूमेन्ट, 15 तौला लगभग सोने के जेबर लेकर गयी है उक्त सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैंप में FIR NO- 206 /23 U/S 365 IPC पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक धीरज टम्टा के सुपुर्द की गयी।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण गुमशुदा की बरामदगी के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध एंव यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा दिनांक 18-07-23 से लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया तथा मुखबिर भी मामूर किये गये दिनांक 20. 07.2023 को उ० नि० धीरज टम्टा मय गठित टीम के द्वारा घटना का अनावरण करते हुये अपहर्ता को हरिद्वार से अभियुक्त अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया और अभियुक्त तथा सह अभियुक्त सन्नी सक्सेना पुत्र स्व० राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली जनपद रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर, विश्वास में लेकर उससे घर से मंगवाये गए सोने चांदी के हडपे गये जेवरात पंचवटी कॉलोनी के पीछे दिवार किनारे झाड़ियो से बरामद किये गये।

गिफ्तार अभियुक्त-
1-अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2- सन्नी सक्सेना पुत्र स्व० राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली जनपद रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *