24 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार




नवीन चौहान.
पुलभट्टा क्षेत्र में 240 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 24 लाख रूपये) व एक मोटरसाइकिल सहित 2 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इनसे पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल होगी और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वीवीआइपी प्रोग्राम के तहत जनपद के बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बहेडी बरेली बार्डर पर आज दिनांक 06-11-2023 को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बहेड़ी बरेली की ओर से आ रही मो0सा0 हीरो ग्लेमर UP 25 DV 5534 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर बहेडी की ओर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट के पास ही घेर कर पकड लिया।

पूछताछ में जिन्होंने अपना नाम दिनेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश जाटव उर्फ ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 4 मौहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिम थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उत्तर प्रदेश, भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश पुत्र वेद प्रकाश गंगवार निवासी बसन्त विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया तलाशी में दिनेश कुमार के पास से 140 ग्राम अवैध स्मैक, भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश के पास 100 ग्राम अवैध स्मैक कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी।

पूछताछ में पकडे गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वह लोग यह स्मैक बरेली के रहने वाले वसीम मो.न. 7895951600, 8445974917 से लाकर,हल्द्वानी में बेचने जा रहे थे कि पकड़े गए। इससे पूर्व भी वह लोग किच्छा, रूद्रपुर, सितारगंज हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि कई स्थानों पर स्मैक की डिलीवरी कर चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर FIR NO- 246/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 24 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *