सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार





नवीन चौहान
सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ ​दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की कुंडली को खंगाला जा रहा है।
डीआईजी एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 08 जुलाई 2022 को उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, एसटीएफ देहरादून ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि एक साइबर गिरोह सक्रिय है। जो कि न्यायमूर्ति/महानुभावों की फोटो अपने मोबाइल की डीपी पर लगा कर भारत सरकार के मंत्रालयों एवं राज्य सरकार के मंत्रालयों एवं विभिन्न वरिष्ठ अधिकारिगणों को अपने प्रभाव में लेकर आम लोगों से काम करवाने के एवज में ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर लोगों से काम करवाने की एवज में रकम वसूल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जांच में तस्दीक हुआ कि नोएडा एवं दिल्ली के आसपास एक ऐसे गिरोह का सक्रिय है। पुलिस टीम को एक संदिग्ध मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुई। जो कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ। उक्त नम्बर के द्वारा कुछ दिन पूर्व भी माननीय न्यायमूर्ति माननीय उच्चतम न्यायालय की डीपी अपने मोबाइल पर लगा कर स्वंय को न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय बताते हुए शासन में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से काम कराने के लिए फोन एवं मैसेज किया जाना प्रकाश मे आया। दिनांक: 06-07-2022 को जब उक्त व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति व दो महिलाओं के साथ सचिवालय में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से मिले तो उनके द्वारा भी स्वंय को उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति बताने वाले उक्त व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया था। पुलिस टीम ने उक्त तथ्यों को भी विवेचना में लाकर उक्त संदिग्ध नंबरों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद नोएडा उत्तर प्रदेश में जाकर स्थानीय मुखबिरों व अन्य माध्यमों से उक्त संदिग्ध गिरोह के सम्बन्ध में गोपनीय सूचनाएं संकलित की गयी। प्रमाणित सूचना एवं तथ्यों के आधार पर दिनांक 9 जुलाई 2022 को पुलिस टीम द्वारा जनपद नोएडा, सेक्टर 50 महागुन मेपल सोसाइटी में रेड/दबिश डाली गई, जहां पर दो व्यक्ति मौजूद मिले। उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनसे प्राप्त मोबाइल फोनों को चैक किया गया तो दोनों व्यक्तियों के मोबाइल नंबर पर कई मंत्रालयों के नंबर एवं कई वीआईपी के नंबर सेव होना ज्ञात हुआ तथा उक्त मोबाइल नम्बरों से शासन केे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को न्यायमूर्ति /महानुभावों के नाम से मैसेज किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोबाइलों व सिम कार्ड को अपने कब्जे में लेकर मौके से दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण:-
01: मनोज कुमार पुत्र जुगल किशोर पता 110 महागुन मेपल सेक्टर 50 नोएडा उत्तर प्रदेश, उम्र 52 वर्ष।
02: राजीव अरोड़ा पुत्र श्री हेमराज निवासी बरनाला पंजाब उम्र 54 वर्ष, हाल पता महागुन मेपल सेक्टर 50

मार्गदर्शक/पर्यवेक्षण अधिकारी:-

01: श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून।
02: श्री नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी नगर

*पुलिस टीम :-

थाना कोतवाली नगर:-

1- प्रभारी निरीक्षक विद्या भूषण नेगी
2- उ0नि0 पंकज कुमार
3- आरक्षी पंकज, लोकेंदर
4- म0आरक्षी मंजू राज

*टीम STF :-

1- उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी
2- हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती
3- कांस्टेबल प्रमोद
4- कांस्टेबल अनूप भाटी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *