धोखाधड़ी के शातिर अभियुक्त को उधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
फर्जी कागजात तैयार कर एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक सदस्य को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

अभियुक्त गण सुमेर कौशिक आदि के द्वारा जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर वादी व उसके साथी से 1,14,03,297/- एक करोड चौदह लाख तीन हजार दौ सौ सतानवें रूपये हड़प लिये तथा रूपये मांगने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी कि तहरीरी सूचना मय जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि का अभियोग बनाम बनाम सुमेर कौशिक आदि पंजीकृत किया गया।

घटना का खुलासा के लिए व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा एंव उ0नि0 संतोष देवरानी के द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 521 / 2023 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि के नामजद अभियुक्त गणों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सुमेर कौशिक के विरूद्ध साक्ष्य एकत्र किये गये तथा अभियुक्त को साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में गिरफतार किया गया।

अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह विगत 5-6 वर्षो से जमीन खरीदने बेचने का काम करता है उसके द्वारा अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर और जमीन सस्ती दरों पर दिलवाने की बातों में उलझाकर जमीन खरीदने-बेचने का कूटरचित एग्रीमेंट व बेनामा तैयार कर लोगों से रूपये हड़प कर फरार हो जाते है l

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि उक्त लोगों के द्वारा एक गिरोह बनाकर दुसरे की जमीनों को स्वंय की जमीन बताकर सीधे साधे लोगों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर तथा एक जमीन की रजिस्ट्री को अलग-अलग लोगों के नाम करवाकर लोगों के रूपये हड़प लेते है अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना हाजा से भू-माफिया गिरोह होने के कारण गैगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

सुमेर कौशिक उर्फ हिमांशू कौशिक पुत्र स्व0 संजय शर्मा निवासी बरखेडा पाण्डेय थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर उम्र 34 वर्ष



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *