भेल एवं डीपीएस रानीपुर ने निकाली मृदा संरक्षण पर जागरूकता साईकल रैली




नवीन चौहान.
बीएचईएल, डीपीएस रानीपुर एवं साईकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मृदा संरक्षण जन चेतना हेतु एक साईकल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों एवं भेल कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।

इस अवसर पर भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा एवं सुलेखा झा, महाप्रबंधक एच आर नीरज दवे एवं नीता दवे, प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा एवं मनीषा जग्गा, उपप्रधानाचार्य प्रशासन पविंदर सिंह, उपप्रधानाचार्या एकेडमिक अनुपमा श्रीवास्तव, हेडमिस्ट्रस सीनियर विंग आरती बाटला, महाप्रबंधक संजय सक्सेना, नीरज ठक्कर, राजेश शर्मा एवं संदीप सिंह सलूजा, सुरेश पाल काकरन, आशीष रस्तोगी एवं सुभाष सैनी ने डीपीएस रानीपुर प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया जो भेल सेक्टर 3 सेक्टर 4 के नगर मार्ग से होती हुई भेल स्टेडियम एवं मुख्य मार्ग से होते हुए डीपीएस में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर डीपीएस के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं मृदा संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा मृदा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गयी।

इस अवसर पर भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे पर्यावरण संतुलन में मृदा मेरुदण्ड के समान है और अब पहले कि तरह सब्जियों, फलों एवं अनाजों में वह गुणवत्ता व पोषकतत्व नहीं हैं जो पहले हुआ करते थे। इसका स्पष्ट कारण मृदा की गुणवत्ता में कमी होना है और हमें समय रहते इसके लिए प्रयास एवं जन चेतना को लाना होगा अन्यथा भविष्य में मृदा अपनी उर्ववरक क्षमता को खो देगी।

महाप्रबंधक नीरज दवे ने कहा कि डीपीएस रानीपुर द्वारा आयोजन साईकल रैली का आयोजन बहुत ही सराहनीय है और यह आयोजन एक दिन बहुत बड़े आंदोलन का रूप लेगा।

प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा ने कहा कि अनेक प्रकार के पर्यावरणीय समस्याओं में कैमिकल एवं पैट्रालियम पदार्थो का प्रयोग मृदा ह्रास का मुख्य कारण है। अतः साईकल इस समस्या का सबसे महत्वपूर्ण समाधान है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा सहआयोजकों एवं अतिथियों का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *