भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी के कार्यो को सराहा और डॉ निशंक को दी बधाई




नवीन चौहान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाई गई नई शिक्षा नीति—2020 की सराहना करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यो से पूरे विश्व में भारत का नाम गौरवांवित हो रहा है। भारत उन्नति के मार्ग पर अग्रसरित है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टवीटर के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2020 में लाई गई नई शिक्षा नीति को पूरे विश्व में सराहा जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को कैंब्रिज द्वारा शिक्षा नीति के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय शिखर सम्मान मिलने पर बधाई दी। बताते चले कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने अथक प्रयासों के बाद नई शिक्षा नीति को मूर्तरूप दिया। विद्वान शिक्षाविदों के ​साथ विचार मंथन, चिंतन करने के बाद शिक्षा नीति को लाया गया। जिसके बाद पूरे विश्व में भारतीय शिक्षा नीति की सराहना की जा रही है। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विश्व की वि​विध शैक्षणिक प्रणालियों एवं नई शिक्षा नीति के संदर्भ में परिचर्चा हुई। आपका सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणास्पद विचार हमें सकारात्मक ऊर्जा एवं सक्रियता से राष्ट्रहित में संलग्न रहने की प्रेरणा देंगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *