हरकी पैडी पर चला स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश




योगेश शर्मा.
आयकर विभाग (छूट), लखनऊ एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के तत्वाधान में जनपद हरिद्वार के हर-की-पैड़ी में ई-मैक संस्था, गंगा सभा, वैपकॉस एवं मै0 आकांक्षा इण्टरप्राईजेज के सहयोग से वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ ई-मैक संस्था द्वारा हर की पैड़ी पर गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर किया गया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा आगामी 21 जून को होने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वभ्यास किया गया।

आयकर विभाग की अधिकारी रश्मि सक्सेना साहिनी, आई.आर.एस., Pr. CCIT (Exmp.) द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों एवं घाट पर उपस्थित जनमानस को गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के स्वच्छता एवं संरक्षण की शपथ दिलाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाये हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने के दृष्टिगत नमामि गंगे लोगोयुक्त कपड़े का थैलों का वितरण किया गयां

जनमानस से अपील की गई कि वह बची हुई पूजा सामग्री माँ गंगा में प्रवाहित ना करें, माँ गंगा में स्नान के दौरान साबुन का प्रयोग ना करें तथा घाटों पर स्वच्छता बनाये रखे, माँ गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाये रखने में अपना योगदान अदा करें। इसके पश्चात् सभी प्रतिभागियों द्वारा हर की पैड़ी पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित ठोस अपशिष्ट का उचित माध्यम से निस्तारण किया गया। अन्त में वी.आई.पी. घाट पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में आयकर विभाग, उत्तर प्रदेश से रश्मि सक्सेना साहिनी, आई.आर.एस., Pr. CCIT (Exmp.), ज्योत्सना, आई.आर.एस., CIT (Exmp.), LKO, प्रवीन कुमार, आई.आर.एस., JCIT (Exmp.), GZB नीति राजन, आई.आर.एस., ACIT (Exnp-Circle), GZB, अनिन्ध्य चौधरी, ITO (Hq.), LKO, एच.सी. चौरसिया, ITO (Hq.), LKO, के.के. शुक्ला, ITO (Exmp.), KNP, मुकेश कुमार, ITO (Exmp.), BRL, कुन्तेश त्यागी, ITO (Exmp.), DDN, रूचिर, ITO (Exmp.), GZB, अनिल कुमार, ITI, Circle (Exmp.), GZB, जॉनी नेगी, ITI, Ward (Exmp.), DDN, हिमांशु, ITI, Circle (Exmp.), GZB, विष्णु, OS, Range (Exmp.), GZB, गौरव,SG, Range (Exmp.), GZB, नितेश, DEO, प्रदीप एवं MTS, DDN; राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप मौजूद रहे।

नमामि गंगे उत्तराखण्ड से पूरन चन्द कापड़ी, संचार विशेषज्ञ, कु0 कामिनी बिष्ट आईटी ऑफिसर एवं दुर्गा प्रसाद, टीम सहायक; ई-मैक संस्था से डॉ0 मौसमी गोयल, डॉ0 वंदना सिंह, योगाचार्य एवं अनन्या भटनागर व उनकी युवा टीम तथा एच ई सी डिग्री कॉलेज एवं एस एम जे एन डिग्री कॉलेज के छात्र, गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री; स्वच्छ परिवेश फॉउंडेशन से रविन्द्र पडियार, अंशु मोहन शर्मा, कवीन्द्र पंवार, सोनू बिष्ट, दर्शनी रमोला, प्रमिला गैरोला द्वारा प्रतिभाग किया गया। गंगा विचार मंच के प्रदेश सह संयोजक आशीष झा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *