जिलाधिकारी ने किया हीरो मोटो कार्प में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ




नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को मैसर्स हीरो मोटो कार्प लिमेटिड, सिडकुल में वैक्सीनेशन कैम्प का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने मै0 हीरो मोटो कार्प लि0 के परिसर में स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ करने के पश्चात बारीकी से व्यवस्थाओं को देखा तथा वहां की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि सराहना की।

डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं है एवं अब जनता में भी वैक्सीनेशन के प्रति काफी जागरूकता आ गयी है तथा वे वैक्सीनेशन का महत्व समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जल्दी से जल्दी पूरी जनता का कोविड-19 टीकाकरण करना है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति, वर्ग एवं संस्था का सहयोग आवश्यक है।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत तैयार किये गये दो वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी का मै0 हीरो मोटो कार्प लि0, सिडकुल परिसर पहुंचने पर, हीरो मोटो कार्प के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा, प्लाण्ट हेड यशपाल सरधाना, सी0एस0आर0 एडवाइजर राजेश मुखीजा, डाॅ गीता खन्ना, लखवीर सिंह, आदर्श युवा समिति, हरिद्वार एवं कृष्णा मेडिकल सेण्टर, देहरादून के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *