थानाध्यक्ष GRP अनुज सिंह को मिला सम्मान, अपर पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने थाना प्रभारियों को दिये दिशा निर्देश




नवीन चौहान.
जीआरपी मुख्यालय, हरिद्वार के सभागार में अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज की अध्यक्षता में माह अप्रैल 2023 की अपराध गोष्ठी व अधिकारी/कर्मचारीगण का सम्मेलन लिया गया।  सम्मेलन के उपरान्त अनुज सिंह थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार को मोबाईल लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करने पर “EMPLOYEE OF THE MONTH” घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक, रेलवेज द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित करते हुये थाना प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।

● सभी थाना प्रभारी अपने अपने थानों में नियुक्त पुलिस बल के लम्बित यात्रा भत्ता नक्शा समय से
आंकिक कार्यालय भेजे ।
● मुख्यमंत्री हैल्प लाईन के नम्बर 1905 के नये संस्करण के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराने के सम्बन्ध में  निर्देशित किया गया ।
● थानों एवं पुलिस लाईन पर उपलब्ध अस्लाहों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाये ।
● चार धाम यात्रा-2023 के दृष्टिगत हैल्प लाईन नम्बर 112, 1090 व 1930 का  रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
● महिला सम्बन्धी शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहते हुये त्वरित निस्तारण किया जाये।
● लम्बित विवेचनाओं का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाये।
● सभी थाना प्रभारी थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये साथ ही ट्रेनों में नियमित रूप से एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करें ।
● थानों पर लम्बित मालों की अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही की जाये ।
● सभी थाना प्रभारियों को वर्तमान में प्रचलित अभियान में रूचि लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
● चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भारी संख्या में यात्रियों/श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
● जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों पर सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त अपराध गोष्ठी में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे-
1-बिपेन्द्र सिंह-प्रतिसार निरीक्षक, जीआरपी लाईन।
3-त्रिवेन्द्र सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून।
4-रमेश नेगी, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम।
5-ममता गोला, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर।
6-प्रीति कर्णवाल, उ0नि0 थाना जीआरपी हरिद्वार।
7-समस्त शाखा प्रभारी, पुलिस कार्यालय जीआरपी उत्तराखण्ड।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *