बच्चा चोर गैंग की लेडी डान समेत चार गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मां को बंधक बनाकर उसके बेटे को बेचने वाली बच्चा चोर गैंग की सरगना लेडी डॉन को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चा बेचने में दलाल की भूमिका अदा करने वाले और चोरी के बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति समेत चार आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों के गिरोह के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपी महिला ने बच्चे को बिजनौर के एक दंपति को 80 हजार में बेचा था।

एसपी सिटी ममता वोहरा ने नगर कोतवाली में बच्चा चोरी करने की घटना का खुलासा किया। बताया कि सादिका पत्नी अब्दुल निवासी कलियर का तीन माह का बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिली दो महिलाओं ने चोरी कर लिया। आरोप था कि दो आरोपी महिलाओं ने उसे बंधक बनाकर रखा। किसी तरह वह जान बचाकर निकलकर आई और हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के बयानों के आधार और हुलिये को तस्दीक करना शुरू कर दिया। एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल और नगर कोतवाली पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी महिला ममता पत्नी अनुज सिंह निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा हरिद्वार व माया उर्फ सुशीला उर्फ काली पत्नी ओमपाल निवासी शेखुपुरा थाना मंडावली बिजनौर को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि बिजनौर निवासी घनश्याम व नरेश उसके गैंग के सदस्य है और उन्ही को बच्चा बेचने के लिया दिया है। पुलिस टीम घनश्याम और नरेश के ठिकानों पर दबिश देने पहुंची। पुलिस को नरेश हत्थे लग गया। आरोपी नरेश ने बताया कि उसके बच्चे को 80 हजार में राकेश निवासी दुर्गा विहार कालोनी धामपुर बिजनौर को बेचा है। पुलिस राकेश के घर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद किया। इसके अलावा एक अन्य बच्चे को मंडावर के एक आश्रम से बरामद किया गया। राकेश ने बताया कि उसके पास कोई बच्चा नहीं है। इसीलिये बच्चा खरीदा है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि पुलिस एक अन्य बरामद बच्चे के परिजनों की तलाश करने में जुटी है। आरोपियों के अन्य गैंग के सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
ममता पत्नी अनुज सिंह निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा।
माया उर्फ सुशीला उर्फ काली पत्नी ओमपाल निवासी शेखुपुरा थाना मंडावली, बिजनौर यूपी।
नरेश कुमार पुत्र बुधसिंह निवासी पुरैनी थाना नगीना बिजनौर यूपी।
राकेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी दुर्गानगर कालौनी धामपुर, बिजनौर, यूपी।
फरार आरोपी
घनश्याम निवासी शेखुपुरा, मंडावली, बिजनौर, यूपी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *