VIDEO: हरिद्वार एसएसपी की टीम ने रातभर की मेहनत, तब हाथ आया सिपाही का ​कातिल बदमाश




नवीन चौहान.
हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल सिपाही की गोली मारकर जान लेने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की टीम ने पूरी रात मेहनत की। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में की गई कार्यवाही में दिन निकलने से ही पहले सफलता भी मिल गयी।

एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ ज्वालापुर रेखा यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेंद्र कठैत, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी, एसओ कनखल दीपक कठैत, एसओ बहादराबाद संजीव थपलियान, एसओ श्यामपुर अनिल चौहान, एसओजी प्रभारी रजित तोमर ने अपनी अपनी टीम के साथ सिपाही को गोली मारकर फरार हुए बदमाश की तलाश शुरू की।

रात में घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में घनी झाड़ियों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। यह सर्च अभियान रात में करीब साढ़े दस बजे शुरू किया गया। पूरी रात चले इस अभियान में सफलता सुबह सूरज निकलने से पहले उस वक्त लगी जब छिपे हुए बदमाश को चेतक 4 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश को पकड़ने में ये रहे शामिल
कोतवाली नगर के थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत के अलावा एसएसआई अरविंद रतूडी, अंशुल अग्रवाल, संतोष सेमवाल, एसआई इंद्र​ सिंह गडिया, सिपाही अनिल राणा, देवेंद्र सिंह, भागचंद, रविंद्र, सुरेंद्र, सतीश, शशीकांत, राहुल, हरक सिंह, शम्भू प्रसाद, सचिन, रमेश, जसविंद्र, योगेश, मोहित आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर, 12 हजार 380 रूपये नकद, एक जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस और डकैती में लूटा गया अन्य सामान।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने अमित पुत्र वीरेंद्र, मनीष पुत्र ताराचंद, अभिषेक पुत्र रामचंद्र, अंशु पुत्र शेषनाग को गिरफ्तार किया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव मीठा के रहने वाले हैं। हरिद्वार कोतवाली में इन सभी के विरूद्ध थाना 302/307/120बी भादवि का धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *