काजल राजपूत.
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश हैं। इसी क्रम में बैंक और एटीएम बूथों की सुरक्षा के लिए भी मेरठ जनपद में गश्त की जा रही है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर गुरूवार को समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक/एटीएम तथा बैंक/एटीएम के आस-पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। इस दौरान बैंक सुरक्षा/ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।