कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा शाही स्नान, स्नाइपर करेंगे निगरानी




नवीन चौहान.
महाकुंभ-2021 में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर होने वाले पवित्र शाही स्नान को लेकर मेला और जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से हरकी पैडी क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रमुख घाट और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। शाही स्नान की सुरक्षा व्यवस्था में 11 एसी डयूटी पर तैनात रहेंगे। इनके अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और फोर्स तैनात रहेगा।


कोविड संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ और अखाड़ों के शाही स्नान के लिए जिला एवं मेला पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरकी पैड़ी जीरो जोन रहेगा और ब्रह्मकुंड अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा। हरकी पैड़ी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। स्नाइपर निगरानी करेंगे और बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड की टीमें अलर्ट रहेंगी।

शाही स्नान सोमवती अमावस्या/चैत्र अमावस्या पर लगने वाला पुलिस बल

समस्त राजपत्रित –
11 SP
01 ASP
22 Addl SP
02 Addl SP संचार
37 Dysp
03 Dysp संचार
01 CFO अग्निशमन
02 ZO अभिसूचना
19 Dysp प्रशिक्षु

नागरिक पुलिस
इंस्पेक्टर – 124
उपनिरीक्षक – 342
महिला उपनिरीक्षक – 76
हेड कांस्टेबल – 182
आरक्षी – 2463
महिला आरक्षी – 504

यातायात पुलिस
SI – 03
HC – 25
Ct – 124

PAC/अर्धसैनिक बल
CPMF – 30 कम्पनी
UP PAC – 10 कम्पनी
UK PAC – 15 कम्पनी

संचार – 169
LIU/ विशेष शाखा – 218
घुड़सवार दस्ता – 09 टीम
उत्तराखंड होमगार्डस – 2500
राजस्थान होमेगार्डस – 2000
PRD – 1889
जल पुलिस – 07 टीम
आपदा राहत दल – 09 टीम
SDRF – 02 टीम
NDRF – 02 टीम
ATS – 02 टीम
NSG – 01
बम निरोधक दस्ता – 12 टीम मय 12 डॉग
अग्निशमन शाखा – 41 टीमें

स्पोर्ट्स
SI – 02
LSI – 04
HC – 24
Ct – 50
Lc – 14



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *