अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य का हरिद्वार में हुआ जोरदार स्वागत




नवीन चौहान.
जिला अनुसूचित मोर्चा हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य का प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी जिला हरिद्वार के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों का परिचय किया गया। सांसद डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित समाज के लिए बाबा साहब की याद में पंचतीर्थ का निर्माण कराया और बाबा साहब के बताए हुए कार्यों पर ही शिक्षा नीति में परिवर्तन किया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि अंतिम छोर पर बैठे हुए समाज को भी लाभ मिले तो भारतीय जनता पार्टी ने भी उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाया है और केंद्र व राज्य सरकार की योजना आयुष्मान योजना जनधन खाता योजना, मुफ्त राशन योजना, घरेलू गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या धन योजना, बिजली कनेक्शन योजना आदि के विषय में विस्तार से समझाया।

प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज के लिए कार्य किया है। कभी किसी व्यक्ति विशेष को लेकर उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। महिलाओं के उत्थान के लिए श्रमिकों के कल्याण के लिए कार्य किया है। कहा कि आज अनुसूचित समाज बाबा साहब का ऋणी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अनुचित समाज को लेकर साथ चलती है। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का कार्य कर रही है।

जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया व बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घर-घर शौचालय, हर घर नल, हर किसी की अपनी छत होगी आदि योजनाओं समेत आम जनता के हितों के लिए योजनाओं के साथ सरकार कार्य कर रही है। अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने सभी अनुसूचित मोर्चा जिला व मंडल के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें व सभी मंडलों में बूथ स्तर तक जाकर कार्य करेंगे। सभी मंडलों के ऊपर प्रभारी बना दिए गए हैं, हमको जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने मंडलों में जाकर सभी बूथ पर कार्य सही प्रकार से हो रहा है नहीं उसकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जिससे उसका समय के अंदर निस्तारण किया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम के विषय में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद लोकसभा हरिद्वार रमेश निशंक पोखरियाल, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मोर्चा प्रभारी लव शर्मा, प्रदेश मंत्री दीपिका राठौर, प्रदेश मंत्री जगजीवन राम, प्रदेश मंत्री राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद किरण, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, जिला महामंत्री प्रिंस लोहार, जिला महामंत्री राजवीर कलानिया, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, जिला मंत्री जॉनी टोंक, जिला मंत्री प्रताप, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज बागड़ी आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *