नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जिन लोगों को ठगा उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी पकड़ा दिये थे।

पुलिस के मुता​बिक 21/01/2023 को वादी सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम खेतलसंडा थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई। अजय साहनी ने उनसे कहा कि अगर आपके अपने घर के रिश्तेदार हो तो उन लोगों को सरकारी व संविदा से नौकरी लगवा दूंगा। जिसके बाद सुरेश चन्द्र ने अपने 10 रिश्तेदार इकट्ठा किये। जिसमें अजय साहनी ने दो को सरकारी नौकरी व 8 को संविदा में नौकरी लगाने की बात कहते हुए उनसे 36 लाख 50 हजार रुपये इकट्ठे किये और मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के सामने अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी को गौतमी हाईटस होटल काशीपुर में दिये।

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अजय साहनी ने 10 लोगों के विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र दिये, जब पीडित लोग नियुक्ति पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग में नियुक्ति हेतु गये तो तब उनको जानकारी मिली कि उसके द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र फर्जी हैं, जिस पर पीडितों द्वारा अजय साहनी से अपने पैसे वापस करने को कहा तो आरोपी अजय साहनी अपने घर से फरार हो गया। इस प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई, शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने पर थाना खटीमा पर एफआईआर नं. 21/2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी बनाम् अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पंजीकृत किया गया।

मुकदमा उपरोक्त की तफ्तीश उ०नि० पंकज सिंह महर के सुपुर्द की गई, इससे पूर्व में भी अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी के विरुद्ध कई लोगों को फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देने के एवज में 35,00,000 रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध में थाना खटीमा पर अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2022 में नौकरी लगाने के एवज में एफआईआर नं0- 285/2022 धारा 420/504/506/467/468/471 आई0पी0सी0 पंजीकृत है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 22/01/2023 को अभियुक्त अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौसर खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, कई लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां तथा एक इनोवा कार जिसमें उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हुटर लगा, बरामद हुआ है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *