अवैध शराब की बिक्री बंद करने की मांग को लेकर धरना




हरिद्वार। विवेक विहार निवासियों ने अवैध शराब बंदी की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास धरना आयोजित किया। विवेक विहार निवासियों का कहना है कि लगातार अवैध रूप से शराब बेची जा रही है हरिद्वार धर्मनगरी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। निवासियों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे विवेक विहार निवासी विक्रम ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व भी पुलिस प्रशासन को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है। हरिद्वार धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस उपाय कर अवैध शराब की बिक्री को बंद करना चाहिये। धरने पर समर्थन देने पहुंचे व्यापारी नेता विशाल गर्ग ने कहा कि गली मौहल्लों में अवैध शराब की बिक्री गुपचुप तरीके से की जा रही है ऐसे शराब कारोबारियों पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते शरारती तत्व मौहल्लों, काॅलोनियों आदि में आये दिन शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं, काॅलोनियों में अवैध शराब की बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाये। गुरविन्द्र सिंह वालिया ने कहा कि आबकारी विभाग को एक टीम ऐसी गठित करनी चाहिये जो छापेमारी कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगा सके। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्यवाही होनी चाहिये जिससे लोगों को राहत मिल सके। पुलिस प्रशासन को अवैध शराब कारोबारियों पर ठोस कार्यवाही करनी होगी। जिससे शराब बिक्री रूक पायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र निवासियों द्वारा की जा रही मांग जायज हैं। अगर अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन चलाया जायेगा। युवा लोकसभा अध्यक्ष राम विशाल देव पूर्व पालिका चैयरमेन प्रदीप चैधरी, गोपाल दास, रमेशचन्द्र सकलानी, राज्य मंत्री संजय पालीवाल आदि ने भी क्षेत्र के लोगों का अवैध शराब की बिक्री के प्रति चलाये जा रहे धरने का समर्थन देते हुए मांग उठाई की कि हरिद्वार नगरी में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिये। आये दिन शरारती तत्व शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं जिसकेे चलते महिलायें युवतियों को भी दिक्कतें बढ़ रही है। ऐसे में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *