पुणे टेस्ट में भारत की करारी हार, 333 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया




पुणे: ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से पुणे टेस्ट जीत लिया है। टीम इंडिया को सीरीज के पहले ही टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी है। 441 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारत 107 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकीफे ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 12 विकेट लिए। वहीं, भारत की पहली पारी में 105 रन पर सिमट गई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी इनिंग में 285 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली इनिंग की लीड (155 रन) मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 441 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ (109) ने सेंचुरी लगाई। वहीं, भारत की ओर से अश्विन ने 4, जडेजा ने 3 और उमेश ने 2 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे। वहीं, भारत पहली पारी में 105 रन पर ऑलआउट हो गया था। टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के गेंदबाजों के नाम रहा और 15 विकेट गिरे। दिन की शुरुआत अश्विन ने पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क का विकेट लेकर की। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 260 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 150 रन भी नहीं बनाने दिए और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दूसरे दिन ही चार विकेट गंवा दिए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने डेविड वॉर्नर को lbw कर दिया।  टीम को दूसरा झटका भी आर. अश्विन ने दिया। उन्होंने शॉन मार्श को भी lbw कर पवेलियन भेजा। तीसरा झटका भी अश्विन ने ही दिया। उन्होंने पीटर हेंड्सकॉम्ब को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कराया। चौथा विकेट जयंत यादव को मिला। उन्होंने 31 रन पर मेट रेनशॉ को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *