लाल किले पर लाल निशान मांग रहा मजदूर किसान, फूंके मोदी, अडानी, अंबानी के पु​तले




जोगेंद्र मावी
दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, देवभूमि श्रमिक संगठन, फूड्स श्रमिक यूनियन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, सत्यम ऑटो कंपोनेंट वर्क मजदूर संघ आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीएचईएल सेक्टर 4 के चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पुतले के तीन सिर बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी, गौतम अडानी और अंबानी के चेहरे लगाए। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि किसान विरोधी तीनों कानूनों को रद्द करो, किसानों का दमन करना बंद करो, किसान मजदूर विरोधी सरकार शर्म करो, एमएसपी को कानून बनाओ, ठेका खेती नहीं चलेगी, खेती का कॉरपोरेटर नहीं चलेगा। उन्होंने लाल किले पर लाल निशान मांग रहा मजदूर किसान, इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर किसान एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए।

भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के सदस्य किसान आंदोलन का समर्थन कर रैली निकालते हुए

इस मौके पर इंकलाबी मजदूर केंद्र के रंजना, राजू, पंकज, हरीश, दीपक, संतोष, नित्यानंद, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अवधेश, राजकिशोर, नीशू, सत्यवीर, अरविंद, ब्रजराज, देवभूमि श्रमिक संगठन के शिशुपाल, दिनेश, ललित, अमित, फूड सोने की यूनियन के देवेंद्र, प्रगतिशील महिला वित्त केंद्र की निशा, दीपा, पूनम, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के नासिर अहमद आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *