एसडीएम गोपाल चौहान बोले बकायेदारों से वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं





गगन नामदेव

हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने संग्रह अमीनों को कड़ी चेतावनी देते हुए वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली ना हो पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि करने की चेतावनी दी। जिसके बाद संग्रह अमीनों में हड़कंप की स्थिति रही।
मंगलवार को तहसील भवन में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान
, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, नायाब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल ने संग्रह अमीनों से राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की। संग्रह अमीनों से उनकी कार्यशैली के बारे में पूछा गया। राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप कार्य ना पाने का कारण पूछा गया। एसडीएम गोपाल चौहान ने कहा कि वसूली में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी को जिम्मेदारी के साथ राजस्व के लक्ष्य को पूरा करना है। किसी भी दशा में बहानेबाजी नही चलेगी। प्रत्येक अमीनों की कार्यशैली को परखा जायेगा। अगर लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही हुआ तो प्रतिकूल प्रविष्टि की जायेगी। हालांकि संग्रह अमीनों ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आर्थिक​ स्थिति दयनीय होने का हवाला दिया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करना जिम्मेदारी है। किसी एक व्यक्ति को संकट हो सकता है। लेकिन सभी पर आर्थिक स्थित का संकट नही हो सकता है। बकायेदारों से वसूली करनी होगी। बैठक में सभी संग्रह अमीन उपस्थित रहे और वसूली अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *