विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने फिर की डेढ़ किमी की सड़कों के कार्यों का शुभारंभ




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां गांव क्षेत्र में विभिन्न कॉलोनियों में बनने वाले डेढ़ किमी सड़कों के कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। विधायक ने हाल में ही एक किमी की सड़कों का शुभारंभ किया था। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पथरी क्षेत्र के गंगा तट के किनारे गांवों की फसलों के नुकसान को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग तारे लगाई जा रही है। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गांव में पानी की टंकी के साथ लाइनें बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। उन्होंने लोगों को समाज कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को श्रमिक विभाग में पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए। श्र​म विभाग से मजूदर को साइकिल, बच्चों की पढ़ाई के साथ बेटी की शादी के लिए अनुदान मिलता है। उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर काम करने को प्रेरित किया। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने जनसमस्याओं को सुनकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों की समस्या सुनी।

ग्राम जमालपुर कलां में ​विधायक स्वामी यतीश्वरानंद सड़क कार्यों का शुभारंभ करते हुए

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, जिला मंत्री आशु चौधरी, मंडल महामंत्री, सोहनवीर पाल, नाथीराम चौधरी, प्रमोद चौहान, डॉ मनमोहन, पार्षद विनीत चौहान, प्रमिल चौधरी, प्रवेश गुप्ता, शुभम, जगवीर चौधरी, चन्दकिरण, पंकज चौधरी, अंकित चौहान आदि के अलावा जमालपुर कलां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *