अमेठी में राहुल गांधी को हराकर बोली स्मृति ईरानी




नवीन चौहान
कांग्रेस की परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बड़ी मजेदार बात की। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता है। उन्होंने इस बात को अपनी फेसबुक पेज पर पोस्ट के माध्यम से कहा है। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनको बधाई दी।
बताते चले कि अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी साल 2014 का लोकसभा चुनाव हार गई थी। इस चुनाव को हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने हिम्मत नही हारी। वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रही और जनता के करीब रही। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी। जनता से नजदीकियां बनाई और अपने पक्ष में माहौल बनाया। कांग्रेस इस सीट को अपनी जागीर समझती रही। जबकि स्मृति ईरानी अपनी मेहनत से जनता के दिलों तक पहुंचने में सफल रही। भाजपा ने एक बार फिर स्मृति ईरानी को अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा। अपनी मेहनत और ​जनता के बीच महबूत पकड़ को लेकर जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही स्मृति ईरानी ने अमेठी जीतने के लिए पूरा दमखम लगा दिया। उनकी ये बात बिलकुल सटीक साबित हुई कि कौन कहता है कि आसमां में सुराग नही हो सकता।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *