Udham Singh Nagar police: 50 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को उधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जनपद की पुलभट्टा पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस ने 461 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 नशा तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रूपये बतायी गई है। एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलभट्टा पुलिस द्वारा दिसम्बर 2023 में 1 किलो 309 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जा चुकी है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रूपए आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हुए हैं। थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम अंजनिया मे नौडांडी को जाने वाले रास्ते पर दिनांक 12-12-2023 को देर रात्रि सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उ0प्र0 नौडाडीं की ओर से आ रही 2 मो0सा0 नंबर UP25DV6223, मो0सा0 UP25AX2422 से 02 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोका। पूछताछ में उनमें से एक ने अपना नाम बृजेश पुत्र बांकेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम आजम रजा पुत्र रजा रहीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खरसैनी धाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया।

पूछताछ में दोनों ने अपने पास स्मैक होना बताया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सितारंगज ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। बृजेश के पास से 208 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोबाईल फोन व 530 रू0 बरामद हुए, तथा अभि0 आजम रजा की तलाशी पर 253 ग्राम अवैध स्मैक 01 अदद मोबाईल मय 650 रू0 (कुल 461 ग्रांम स्मैक कीमत करीब 40 लाख 61 हजार रूपये) बरामद हुयी। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के रहने वाले मुनीश सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लिया धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 से लेकर आ रहे है। जिसे हमे सिरौलीकलां निवासी रहीश नाम के व्यक्ति को देना है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *