परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए संविधान निर्माण में डा.आंबेडकर के योगदान को किया स्मरण




जोगेंद्र मावी
संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित पार्क में डा. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समर्पित भावना से समाज उत्थान में जो योगदान दिया। उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की प्रतिज्ञा सभी को लेनी चाहिए। उनके बनाए हुए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। मजदूरों किसानो व श्रमिकों के हितों में बनाया गया यह कानून विदेशों में भी ख्याति प्राप्त करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि समाज को देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। यह कानून महिलाओं को अधिकार देता है। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के संविधान से सभी को बराबरी का अधिकार मिलता है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संविधान का पालन हमें करना चाहिए। समान रूप से दिया गया यह संविधान आज भी प्रासंगिक है। पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने में उनका जीवन हमेशा ही समर्पित रहा। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनके जीवन से जुड़े विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। समाजोत्थान में उनका योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर धर्मपाल ठेकेदार, अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कड़च्छ, बीएस तेजियान, वेदपाल तेजियान, सतीश कुमार, जगदीश अग्रवाल, शुभम, मनोज जाटव, कैलाश प्रधान, अमित, शैलेंद्र, लालाराम, कुलदीप, अशोक कुमार, रतन कुमार, रोशनलाल, कमलजीत, जगदीश आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *