हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का चाबुक, सड़कें हुई अतिक्रमण मुक्त




नवीन चौहान
हरिद्वार शहर में पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम गोपाल सिंह मैदान में उतरे। उन्होंने सड़क पर लगाई गई दुकानों, रेहड़ी, ठेले के साथ सभी तरह के अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़क पर अतिक्रमण मिला तो संबंधित का सामान जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उनके अतिक्रमण हटाने से सड़कों पर आवागमन आसान हो गया। जगह-जगह लग रहे जाम से भी राहत मिली।
शनिवार को एसडीएम गोपाल सिंह बाजारों में उतरें। उन्होंने शंकर आश्रम चौक से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया और आर्यनगर चौक से होते हुए ज्वालापुर कोतवाली तक का अतिक्रमण हटवाया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह दुकानें लगी हुई मिली, उन्हें हटवा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान ज्वालापुर के पार्षद सुहैल अख्तर ने प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग किया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

ज्वालापुर में अतिक्रमण हटवाते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *